Wednesday, January 14, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयहथियार नहीं डालेंगे पंजशीर के शेर, कहा- तालिबान से हमारी लड़ाई जारी...

हथियार नहीं डालेंगे पंजशीर के शेर, कहा- तालिबान से हमारी लड़ाई जारी रहेगी

काबुल | अफगानिस्तान में भले ही तालिबान का कब्जा हो गया है, मगर पंजशीर में उसका टेंशन बरकरार है। अफगानिस्तान के पंजशीर में रेसिस्टेंस फोर्स ने ऐलान किया है कि वे तालिबान के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे क्योंकि उनके और तालिबानियों के बीच बातचीत विफल रही है। तालिबान ने बुधवार को कहा कि पंजशीर प्रांत के नेताओं के साथ बातचीत विफल हो गई है। अफगानिस्तान में पंजशीर एक मात्र प्रांत है, जो अब भी तालिबान के नियंत्रण से मुक्त है।दरअसल, तालिबान पंशीर प्रांत में कई बार घुसने की कोशिश कर चुका है, मगर हर बार उसे मुंह की ही खानी पड़ी है। पंजशीर में उपराष्ट्रपति अमरूल्लाह सालेह और अहमद मसूद की अगुवाई में रेसिस्टेंस फोर्स के सामने तालिबानी लड़ाके कमजोर नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि तालिबान अब शांति वार्ता का राग अलाप रहा है। ताजा घटनाक्रम में पंजशीर घाटी के नॉर्दर्न अलांस ने दावा किया है कि उसने हमला करने आए तालिबान के करीब 350 लड़ाकों को मार गिराया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular