हत्या के बाद पत्नी का शव बक्से में रखकर झाड़ी में फेंककर हुआ था फरार, गिरफ्तार
गोरखपुर (हि.स.)। जनपद में शुक्रवार को हुई एक महिला की हत्या का खुलासा शनिवार को पुलिस ने करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार किया है। विवाद होने पर दुकानदार ने पत्नी की हत्या की और शव को बक्से में रखकर पीपीगंज क्षेत्र में बांध किनारे ले जाकर झाड़ी में फेंक दिया था। इसमें दुकानदार के दोस्त ने सहयोग किया था। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मूलरूप से महराजगंज जिले के नौतनवा का रहने वाला विनय वर्मा पिछले 10 साल से गोरखपुर शहर में शाहपुर के गंगानगर में किराए पर कमरा लेकर रहता है। थाने के पास मोड़ पर उसकी मोबाइल की दुकान है। देवरिया, बनकटा के पकड़ी नरही की रहने वाली युवती रागिनी श्रीवास्तव से एक साल पहले उसने प्रेम विवाह किया था।
पुलिस की माने तो आरोपित विनय ने पूछताछ में बताया है कि शादी के छह माह बाद से ही रागिनी से उसका झगड़ा होने लगा था। पहली अक्टूबर की भोर में कहासुनी के बाद मारपीट हुई। फिर उसने गला दबाकर रागिनी की हत्या कर दी। शव के साथ ही रागिनी के गहने और कपड़े को बक्सा में रख दिया। फिर खुद के बचाने की तरकीब सोचा और घटना की जानकारी चिलुआताल के रामजानकी नगर में रहने वाले अपने दोस्त साहिल पाल को फोन से दी। साहिल को अपने घर बुलाया। इसके बाद दोनों ने शव सहित बक्से को मोटर साइकिल पर लादकर उसे लेकर मानीराम कुदरहिया बंधे पर पहुंचे। जहां गायघाट गांव के पास शव को झाड़ी में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने महिला की हत्या में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपित साहिल की तलाश में टीम जुटी हुई है।