जौनपुर (हि.स.)। मुंगराबादशाहपुर और पवारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या का वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की गोली से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त के कब्जे से तमंचा मय कारतूस, हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है। घायल को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में गुरुवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर व थानाध्यक्ष पवारा गोविन्दासपुर पुलिया के पास हत्या एंव लूट के अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराध के रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला चल रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि उकनी में हुई महिला की हत्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मोटर साइकिल से घटना स्थल उकनी से कुछ सामान लेकर प्रतापगढ़ की तरफ भागने वाला है।
इस सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और रामनगर के तरफ से आने वाले अपराधियों का इन्तजार करने लगी। थोड़ी ही देर में रामनगर की तरफ एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया तो उसे रुकने का इशारा किया गया। इस पर उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। नाम पता पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम प्रतापगढ़ निवासी अमित कुमार बताया। अभियुक्त के ऊपर मुंगरा बादशाहपुर थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं।
विश्व प्रकाश/दीपक/दिलीप
