‘हड्डी’ का फर्स्ट लुक जारी, डीवा के अवतार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लूटी महफ़िल

नवाजुद्दीन सिद्द्की की आगामी फिल्म ‘हड्डी’ से उनका फर्स्ट लुक मेकर्स ने मंगलवार को जारी कर दिया है। फिल्म का यह फर्स्ट लुक एक मोशन पोस्टर के रूप में जारी किया गया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर में नवाज ग्लैमरस हसीना के अवतार में नजर आ रहे हैं, जिससे देखकर यह पहचानना मुश्किल है कि ये नवाज हैं। पोस्टर में नवाज ग्रे कलर का गाउन पहने स्टाइलिश अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं। फिल्म का यह दिलचस्प लुक देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। नवाज की यह फिल्म एक रिवेंज ड्रामा है, जिसे अनंदिता स्टूडियोज और जी स्टूडियोज के प्रोडक्शन बैनर तले तैयार किया गया है। फिल्म का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा कर रहे हैं । वहीं संजय शाह और राधिका नंदा मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सुरभि सिन्हा/कुसुम

error: Content is protected !!