Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलहंगामे के बीच लेबर बजट पारित, 23 जिपं सदस्यों ने दिया इस्तीफा

हंगामे के बीच लेबर बजट पारित, 23 जिपं सदस्यों ने दिया इस्तीफा

संवाददाता

सिद्धार्थनगर। सांसद जगदंबिका पाल, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश द्विवेदी की मौजूदगी में शनिवार को जिला पंचायत सभागार में बोर्ड की बैठक हुई। नोकझोंक के बीच एजेंडा पर चर्चा हुई। कुल 88 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। इसमें टाइड ग्रांट की प्रथम किस्त 35.12 करोड़ व अनटाइड ग्रांट में 52.56 करोड़ रुपये का मद है। टाइड ग्रांट में ग्राम पंचायत के हिस्से में 24.58, क्षेत्र पंचायत में 5.26 व जिला पंचायत को 5.26 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। वहीं 23 असंतुष्ट सदस्यों ने बोर्ड में त्रिस्तरीय कमेटी को अपना त्यागपत्र सौंपा। सदन में पदेन समेत कुल 72 सदस्य हैं। जिसमें 48 जिला पंचायत का पद है। इसमें एक पद रिक्त चल रहा है।

यह भी पढ़ें : कैंटर ने ऑटो को मारी टक्कर, दो सगी बहनों समेत छह की मौत

सांसद ने कहा कि जिला पंचायत ने विकास को गति प्रदान करने का काम किया है। श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है। बोर्ड ने लेबर बजट पास किया है। इससे मानव दिवस सृजित किया जाएगा। जिले के श्रमिकों को रोजगार भी मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य कराने का काम जिला पंचायत के माध्यम से किया जा रहा है। धन की कमी आड़े नहीं आएगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि काम आवंटन के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती गई है। सभी क्षेत्र व सदस्यों के प्रस्ताव पर काम का अनुमोदन किया गया। अध्यक्षता त्रिस्तरीय कमेटी की सदस्य किसमावती, सुजाता सिंह व कुसुमलता ने किया। संचालन अपर मुख्य अधिकारी हरिओम नारायण चंद्र ने किया। जिला पंचायत सदस्य निरंकार सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, गंगा मिश्र के साथ ब्लाक प्रमुख नौगढ़ राजू सिंह, खुनियाव मनोज मौर्या, जोगिया कौशलेंद्र त्रिपाठी, खेसरहा राघवेंद्र पांडेय, उसका बाजार दयाराम लोधी, भनवापुर प्रतिनिधि लवकुश ओझा आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष गरीब दास, पूर्व अध्यक्ष पूजा चिनकू यादव, रमावती पांडेय, ध्यानमती, जाकिर हुसैन, हफीर्जुरहमान, अब्दुल सलाम, निर्मला यादव, मंजू, सत्य नारायण यादव, दिनेंद्र दत्त, मुरता देवी, जुबैर अहमद, अतहर अली, शैलेश, जमाल, ज्ञानमती, साम सागर, दिनेश जायसवाल, ऐश्वर्या पांडेय, कैलाशी देवी, नीलम यादव व महेश कन्नौजिया ने त्रिस्तरीय कमेटी को अपना त्यागपत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें : नौ विधायकों व एक सांसद के साथ सुवेंदु ने थामा भाजपा का दामन

RELATED ARTICLES

Most Popular