स्व पंडित सिंह के परिवार से मेरा पुराना रिश्ता – माता प्रसाद पांडेय

गोंडा और सूरज सिंह के परिवार से मेरा वर्षों का संबंध – नेता प्रतिपक्ष

लखनऊ से आज नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय गोंडा पहुंचे। सपा नेता सूरज सिंह के आवास पहुंचे नेता प्रतिपक्ष। पूर्व मंत्री स्वo विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह को दी श्रद्धांजलि। गोंडा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष का सपा नेता और सदर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह के निवास पर सपाइयों ने जमकर स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष ने बातचीत में कहा कि जब भी मैं गोंडा होकर गुजरता हूं तो स्वo पंडित सिंह जी के घर जरूर आता हूं। पंडित सिंह जी से मेरे छोटे भाई जैसे थे और उनके परिवार से पारिवारिक संबंध है। इसी परंपरा का निर्वाहन उनके बेटे सूरज भी कर रहे है और मैं उनको पुत्रवत मानता हूं। माता प्रसाद पांडेय जी ने कहा की इसी तरह से इस परिवार और गोंडा जनपद से मेरा आजीवन संबंध रहेगा। पत्रकारों से बातचीत में बोले माता प्रसाद पांडेय। बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर जताया दुःख। बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार की निंदा करता हूं – माता प्रसाद। हिंदू धर्मावलंबियों । वक्फ बोर्ड का मामला केंद्र सरकार क्या है – माता प्रसाद। मामला प्रवर समिति के पास है जो निर्णय होगा देखेंगे – नेता प्रतिपक्ष। महफूज खान, बैजनाथ दुबे, अरशद हुसैन, प्रमोद पाण्डेय,सुरेश शुक्ला, दद्दन खान, विनोद श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!