स्वास्थय : टीके की कीमत कई अन्य चिकित्सा उपचारों की तुलना में कम: सीरम इंस्टीट्यूट
सीरम इंस्टीट्यूट ने बढ़ी कीमत पर दी सफाईविजयालक्ष्मी
नई दिल्ली(हि.स.)। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआीआई) ने शनिवार को सफाई दी कि शुरुआत में अग्रिम फंडिंग के कारण कोरोना वैक्सीन सस्ती थी। लेकिन अब वैक्सीन की मांग को देखते हुए इसके उत्पादन में बड़ी बढ़ोतरी करनी है, जिसके लिए कंपनी को निवेश करना पड़ रहा है। इसके कारण वैक्सीन की कीमत थोड़ी बढ़ाई गई है।
सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना से बचाव के टीके की कीमत अभी भी कई अन्य चिकित्सा उपचारों की तुलना में बेहद कम है। सीरम इंस्टीट्यूट ने यह भी कहा है कि टीकों के सीमित हिस्से को प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये प्रति डोज पर बेचा जाएगा।
बता दें कि टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कोविशील्ड की कीमत तय की थी। कोविशील्ड की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होगी।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने यह भी कहा कि 150 रुपये प्रति खुराक का मौजूदा अनुबंध समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार के लिये भी दर 400 रुपये प्रति खुराक होगी।