Wednesday, January 14, 2026
Homeस्वास्थ्यस्वास्थय : केंद्र ने ब्लैक फंगस के उपचार में उपयोगी दवा की...

स्वास्थय : केंद्र ने ब्लैक फंगस के उपचार में उपयोगी दवा की 23,680 शीशियां राज्यों को भेजी

नई दिल्ली (हि.स.)। देश में कोरोना के कहर के बीच म्यूकरमाईकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। रसायन व उर्वरक मंत्रालय के अनुसार देश में ब्लैग फंगस के 8,848 मामले सामने आ चुके हैं। इस संख्या के अनुसार मंत्रालय ने शनिवार को एम्फोटेरिसिन-बी की 23,680 शीशियां राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को आवंटित की। 

केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने विभिन्न राज्यों में म्यूकरमाईकोसिस के मामलों की बढ़ती संख्या की समीक्षा के बाद इसकी दवा एम्फोटेरिसिन- बी की कुल 23,680 अतिरिक्त शीशियां राज्यों को भेजी गई हैं। सभी 36 राज्यों को आवश्यकता अनुसार दवा आवंटित की गई है। इसके साथ इस दवा के उत्पादन को भी बढ़ा दिया गया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular