स्वप्रेरित शिक्षकों को अब्बास रिजवी ने सम्मानित किया

लखनऊ स्वप्रेरित शिक्षक सम्मान समारोह UP का शुभारम्भ फ्यूज़न फ्लेवर रेस्टोरेन्ट में मुख्य अतिथि समाजसेविका श्रीमती सरला सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि श्री अब्बास रिज़वी (गवर्नमेंट फिल्म प्रोड्यूसर ) द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ । इसके बाद यूपीएस शीतलपुरवा , बीकेटी लखनऊ के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी । स्वप्रेरित शिक्षक समूह की स्थापना श्रीमती मधुरिमा श्रीवास्तव द्वारा अप्रैल 2023 में की गयी । इस समूह का उद्देश्य शिक्षकों व विद्यार्थियों को उनके लर्निंग आउटकम पर आधारित कंटेन्ट उपलब्ध करना व बच्चों की लगातार कैरियर काउंसलिंग करके एक बेहतर नागरिक बनाना है। इस समूह में 40 विभिन्न जिलों के 386 स्कूलों के शिक्षक / शिक्षिकाएँ व 5300 बच्चे जुड़कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं । इस सब के लिए स्वप्रेरित शिक्षक समूह नाम की एक वेबसाइट मधुरिमा श्रीवास्तव जी के बेटे प्रथम सिन्हा द्वारा मात्र 16 वर्ष की आयु में बनाई गयी । जिसमें बच्चों को निपुण बनाने हेतु लर्निंग आउटकम आधारित 316 लर्निंग वीडियोस , 400 विभिन्न विषयों से संबंधित ऑनलाइन क्विज़्ज़ , स्टूडेंट एक्टिविटीज , शिक्षकों के लिए हिन्दी , अंग्रेजी ,सामाजिक विषय , विज्ञान एवं गणित का कंटेण्ट व मधुरिमा श्रीवास्तव द्वारा लिखित 12 पुस्तकें जिसमें कक्षा -5, 6, 7, 8 की अंग्रेजी डिक्शनरी , वैदिक गणित , बच्चों द्वारा लिखित व चित्रांकित पुस्तक ‘मोहल्ला कहानियाँ ‘ , गणित शिक्षण योजना हेतु पुस्तक गणित मधुरम् , कक्षा-6 गणित की

पुस्तक ‘सरल गणित ‘ व कक्षा -8 विज्ञान की पुस्तक उपलब्ध है। बच्चे सपने देखे वो अपने जीवन में जो भी बनना चाहते हैं उसी आधार पर उनकी ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग भी कराई जाती है । साथ ही साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेज व ऑनलाइन प्रोग्राम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जैसे – NMMS प्रोग्राम ।अभी इस वेबसाइट पर कक्षा- 4 से कक्षा- 8 तक का कंटेन्ट उपलब्ध है । वर्ष 2025 से कक्षा- 9 से कक्षा- 12 तक का कंटेन्ट भी उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में मधुरिमा श्रीवास्तव द्वारा लिखित कक्षा-6 की विज्ञान व सामाजिक विषय की दो पुस्तकों का विमोचन भी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के मेंटर विनीत श्रीवास्तव , शिखा मिश्रा , अभिषेक गुप्ता , आशा गौढ़ , चारू गर्ग , पंकज वर्मा , आलोक श्रीवास्तव , संगीता भारद्वाज व सभी जिलों के शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया । सभी मेंटर्स व शिक्षको को उनके नवाचारी कार्यों व स्वप्रेरित शिक्षक समूह के विशिष्ट कार्यों का लाभ पहुंचाने के लिए मुख्य अतिथि श्रीमती सरला सिन्हा व विशिष्ट अतिथि आदरणीय अब्बास रिज़वी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन अतिथियों के उद्‌बोधन व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर किया गया । कार्यक्रम का आयोजन समाजसेविका श्रीमती सरला सिन्हा व श्री रुचिन सिन्हा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!