स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 15 अगस्त को प्रभावित रहेगा ट्रेन परिचालन
नई दिल्ली (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर 15 अगस्त को कुछ रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को बताया कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर रेलगाड़ियां अस्थाई रूप से रद्द, परिवर्तित मार्ग, रोककर और समय पुनर्निर्धारण कर चलाई जाएंगी।
रेलगाड़ी संख्या 04486 दिल्ली -गाजियाबाद मेमू 15 अगस्त को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 02225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत तथा रेलगाड़ी संख्या 04042 देहरादून-दिल्ली मसूरी स्पेशल को 15 अगस्त को बारास्ता साहिबाबाद-तिलकब्रिज-नई दिल्ली–दिल्ली जं. परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।
रेलगाड़ी संख्या 04339 बुलंदशहर-तिलकब्रिज, रेलगाड़ी संख्या 04404 सहारनपुर-दिल्ली तथा रेलगाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल को मार्ग में रोककर चलाया जायेगा।
15 अगस्त को रेलगाड़ी संख्या 04048 दिल्ली–कोटद्वार स्पेेशल अपने निर्धारित समय के स्थान पर 08.30 बजे तथा रेलगाड़ी संख्या 05484 दिल्ली-अलीपुरद्वार 08.50 बजे प्रस्थान करेगी।
15 अगस्त को रेलगाड़ी संख्या 04401 दिल्ली-शामली-सहारनपुर स्पेशल दिल्ली से सुबह 9 बजे प्रस्थान करेगी और यह रेलगाड़ी अपनी यात्रा शामली पर समाप्त करेगी। वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04402 अपनी यात्रा शामली से प्रारंभ करेगी।