Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कराया जायेगा लेखन प्रतियोगिता

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कराया जायेगा लेखन प्रतियोगिता

लखनऊ।भारतीय युवा जागरूक समाज द्वारा युवावों के कौशल को आगे बढ़ाने एवं हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए सदैव कार्य करता चला आ रहा है । भारतीय युवा जागरूक समाज ने समय समय पर युवा विकास सम्बंधित कार्यक्रम चलाता रहता है । संगठन प्रत्येक राष्ट्रीय त्योहारों पर स्कूलों में जाकर मेधाबी छात्रों को सम्मानित करने का काम करता है । परंतु इस वर्ष कोरोना की वजह से स्कूल और कालेज बंद होने की वजह से भारतीय युवा जागरूक समाज आनलाईन लेख प्रतियोगिता करा रहा है । इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को एक लेख लिखने के लिए दिया जायेगा । और छात्र को लेख लिखकर भेजना होगा । प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण पत्र एंव पुरस्कार प्रदान किया जायेगा ।प्रतिभाग करने के लिए छात्रों को erravikant0000@gmail.com या +91 8881470641पर अपना नाम , उम्र ,शिक्षा , वा मोबाईल नम्बर 11 अगस्त तक भेजना होगा । 12 अगस्त को सभी बच्चों के पास विषय भेज दिया जायेगा ।
दिये गये विषय पर बच्चो को लेख लिखकर 13 अगस्त तक आनलाईन ही भेजना होगा । और विजेता 15 अगस्त के दिन ही घोषित करके उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया जायेगा । इस प्रतियोगिता में पच्चीस वर्ष से अधिक उम्र के लोगों प्रतिभाग करने की अनुमति नहीं है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular