लखनऊ।भारतीय युवा जागरूक समाज द्वारा युवावों के कौशल को आगे बढ़ाने एवं हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए सदैव कार्य करता चला आ रहा है । भारतीय युवा जागरूक समाज ने समय समय पर युवा विकास सम्बंधित कार्यक्रम चलाता रहता है । संगठन प्रत्येक राष्ट्रीय त्योहारों पर स्कूलों में जाकर मेधाबी छात्रों को सम्मानित करने का काम करता है । परंतु इस वर्ष कोरोना की वजह से स्कूल और कालेज बंद होने की वजह से भारतीय युवा जागरूक समाज आनलाईन लेख प्रतियोगिता करा रहा है । इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को एक लेख लिखने के लिए दिया जायेगा । और छात्र को लेख लिखकर भेजना होगा । प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण पत्र एंव पुरस्कार प्रदान किया जायेगा ।प्रतिभाग करने के लिए छात्रों को erravikant0000@gmail.com या +91 8881470641पर अपना नाम , उम्र ,शिक्षा , वा मोबाईल नम्बर 11 अगस्त तक भेजना होगा । 12 अगस्त को सभी बच्चों के पास विषय भेज दिया जायेगा ।
दिये गये विषय पर बच्चो को लेख लिखकर 13 अगस्त तक आनलाईन ही भेजना होगा । और विजेता 15 अगस्त के दिन ही घोषित करके उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया जायेगा । इस प्रतियोगिता में पच्चीस वर्ष से अधिक उम्र के लोगों प्रतिभाग करने की अनुमति नहीं है ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कराया जायेगा लेखन प्रतियोगिता
RELATED ARTICLES
