Friday, January 16, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरस्वच्छता रखने के लिए गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया...

स्वच्छता रखने के लिए गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा

रोहित कुमार गुप्ता। उतरौला बलरामपुर।
संचारी रोगों से बचने के लिए जल भराव को रोकने एवं स्वच्छता रखने के लिए गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार के नियंत्रण को लेकर इस अभियान शुरू हो चुका है। मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की टीम गैड़ास बुजुर्ग के विभिन्न गांव में दस्तक दिया। ग्रामीणों से कहा कि अपने आसपास गंदगी न जमा होने दें। गंदगी से विभिन्न प्रकार के संक्रमण रोग पैदा होते हैं। खाना खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोएं। बताया कि मलेरिया मादा मच्छर के काटने से होता है। इससे संक्रमित रोगी को कंपकपी के साथ जाड़ा देकर बुखार आता है। घर के आसपास पानी एकत्र न होने दें। टूटे बर्तन, टायर आदि में पानी न भरने दें। सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें, नीम की पत्ती का धुआं करें, दवा का छिड़काव करें, बुखार होने पर डाक्टर को दिखाएं। यह अभियान एक जुलाई से 30 अप्रैल तक चलेगा। इससे पूर्व सोमवार को ही गैड़ास बुजुर्ग ब्लाक परिसर में संचारी रोग अभियान के शुभारंभ बीडीओ डॉ जितेंद्र नाथ दुबे ने फीता काट कर किया। सफाई कर्मीयों ने ब्लाक परिसर में झाड़ू लगाकर अभीयान को संचालित किया।
इस दौरान एडीओ पंचायत हनोमान प्रसाद, बीसीपीएम त्रिलोकी नाथ, बीएमसी युनीसेफ राम शंकर यादव, अरुण कुमार पटेल, राधे श्याम यादव, अमरनाथ राय, बसंत राम, इसरार अहमद गौर, जगतराम वर्मा, विजय कुमार, राजेश कुमार मिश्र, प्रेम सागर यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular