स्पा सेंटर में ग्राहक बनकर पहुंचा सिपाही, देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़

कानपुर(Agency)। महानगर में पुलिस की तमाम सख्तियों के बीच देह व्यापार का धंधा बराबर फल फूल रहा है। इसको लेकर चकेरी पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो एक सप्ताह में दूसरी बार सफलता मिल गयी। थाना प्रभारी ने एक सिपाही को उस स्पा सेंटर में ग्राहक बनकर भेजा जहां देह व्यापार चल रहा था। पुख्ता जानकारी पर सिपाही ने थाना पुलिस को सूचित किया और फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी ने संचालक समेत दो युवको और तीन कॉल गर्ल को गिरफ्तार कर लिया। यह तीनों कॉल गर्ल मुंबई, दिल्ली और हरियाणा की रहने वाली हैं। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर संगठित गिरोह की जानकारी जुटा रही है। 
चकेरी थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र में बीते दिनों देह व्यापार के एक गिरोह को पकड़कर भंडाफोड़ किया था। इस गिरोह के लोग पश्चिम बंगाल से कॉल गर्ल को लाते थे। गिरोह से पूछताछ के दौरान कुछ इनपुट मिले थे कि सनिगंवा के अन्ना चौराह स्थित द रीबोर्न स्पा एंड सैलून फैमिली प्वाइंट में देह व्यापार चल रहा है। इस पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो जानकारी सही पायी गयी। मुखबिर तंत्र की जानकारी पर एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा गया तो जानकारी की पुष्टि हो गयी। बताया कि पुष्टि के आधार पर एएसपी कैंट सत्यजीत गुप्ता के निर्देश पर छापेमारी की गयी। मौके पर नौबस्ता निवासी संचालक तुषार कौशिक और कन्हैया अनुरागी और तीन युवतियां मिलीं। इनके पास से दो एटीएम कार्ड, पैनकार्ड, आधार कार्ड, 24,800 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि उन्हें स्पा सेंटर के नाम पर दिल्ली, मुंबई और हरियाणा से लाया गया था। बताया कि पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

error: Content is protected !!