स्पाइसजेट विमान के शौचालय में यात्री फंसने के मामले की डीजीसीए ने शुरू की जांच

– शौचालय में फंसने वाले यात्री को टिकट के पैसे वापस करेगी स्पाइसजेट

मुंबई/नई दिल्ली(हि.स.)। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मुंबई से बेंगलुरु जा रहे स्पाइसजेट के विमान में एक यात्री के शौचालय में फंसने की घटना की जांच शुरू कर दी है।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना मंगलवार को मुंबई से बेंगलुरु जा रहे विमान में शौचालय के दरवाज़े का ‘लॉक’ खराब होने की वजह से हुई थी। यात्री को पूरी यात्रा के दौरान मदद मुहैया कराई गई थी। इसके साथ ही यात्री को टिकट के पूरे पैसे वापस किए जा रहे हैं। इस घटना के दौरान क्रू मेंबर ने टॉयलेट के दरवाज़े के नीचे से एक नोट अंदर खिसकाया था, जिसमें लिखा गया था कि हम दरवाज़ा खोलने की पूरी कोशिश कर रहे है।

प्रजेश/सुनीत

error: Content is protected !!