सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट भेजने वाले 137 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ। यूपी पुलिस अब सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से सक्रिय हो गयी है। 15 अगस्त से 10 सितम्बर तक सोशल मीडिया के फेसबुक ट्वीटर और अन्य सोशल साइड पर अफवाह फैलाने वाले 137 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

पुलिस मुख्यालाय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो ट्वीटर, व्हाट्एप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर किये गये आपत्तिजनक, भ्रामक पोस्ट,मैसेज,वीडियो भेजने वालों के ​खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी है। प्रदेश में  26 दिनों में 27 आपत्तिजनक पोस्टों को हटवाया गया है। साम्प्रदायिक सदभाव को प्रभावित करने वाली पोस्टों पर 75 एफआईआर, व अफवाह, भ्रामक सूचना फैलाने वाले पोस्ट पर 62 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा आपत्तिजनक भ्रामक पोस्ट, मैसेज और वीडियो आदि के सम्बन्ध में 137 मुकदमें दर्ज हुए हैं। 

error: Content is protected !!