सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट डालना पड़ा मंहगा

नगर कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की टीम ने किया गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोपी को सोमवार को तड़के गिरफ्तार कर लिया। कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के निर्वाचन अभिकर्ता ने इस सम्बंध में थाना कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां बताया कि भाजपा प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता महेंद्र सिंह ने कोतवाली नगर थाने में सूचना दिया था कि सोशल मीडिया फेसबुक पर सूरज सिंह कलहंस नामक एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर जाति विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है। इस पोस्ट से चुनाव का माहौल खराब किया जा रहा है। इस पर स्थानीय थाने में भादवि की 171 सी, 504, 505(2) व 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई। विवचेना के दौरान कोतवाली नगर पुलिस व साइबर सेल ने पाया कि बहराइच जिले के बिशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के उधन्ना ठकुराइन निवासी शैलेंद्र कुमार उर्फ पवन कुमार चौबे ने कैसरगंज संसदीय सीट पर एक प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से फेसबुक पर फर्जी नाम से एक अकाउंट बनाकर एक जाति विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डाला था। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व साइबर सेल के प्रभारी शादाब आलम ने आज तड़के उसके आवास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद टूटा हुआ मोबाइल फोन (जिस मोबाइल से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया था व आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी) बरामद किया गया। एसपी के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि कैसरगंज लोकसभा से चुनाव लड़ रहे एक अन्य प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उसने सूरज सिंह कलहंस के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर जाति विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की थी। इसके बाद उसने अपना मोबाइल तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें : जेठ की दुपहरी में सड़क नाप रहे प्रत्याशी

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!