सोशल मीडिया पर नजर रखें अधिकारी-नेहा शर्मा

कोई प्रतिकूल तथ्य आते ही तुरंत जारी करें उसका खण्डन

दुर्गा पाण्डालों का निरीक्षण करने तथा प्रवर्तन की कार्रवाई बढ़ाने का निर्देश

संवाददाता

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रवर्तन की कार्रवाई को बढ़ाएं। संगठित रूप से अपराधों में लिप्त रहने वाले लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करें। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी एसडीएम अपने-अपने तहसीलों में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करें। कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपने कोर्ट में प्रतिदिन बैठकर अधिक से अधिक वादों की सुनवाई करके नियमानुसार निस्तारण करें, इसमें किसी के स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक वादों का नियमानुसार निस्तारण करके समय से उसकी फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी बंदोबस्त को कड़े शब्दों में निर्देश दिए हैं कि पुराने लंबित वादों का तत्काल सुनवाई करते हुए समय से निस्तारित करें। बैठक में सभी अधिकारियों से कहा कि आप सभी लोग जनपद के सभी दुर्गा पंडालों का निरीक्षण करें। साथ ही यह भी निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारीगण सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखें और यदि किसी प्रकार की प्रतिकूल बात सामने आती है तो तुरंत उसका खंडन जारी किया जाय। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर, मनकापुर तथा कर्नलगंज, तरबगंज, अपर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार, अपर उपजिलाधिकारी विश्वमित्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पीटीओ शैलेंद्र त्रिपाठी सहित सभी संबंधित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढें : छात्रा कामिनी बनी DM, सुमेधा CDO

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!