सोशल मीडिया पर काम के इच्छुक पुलिस कर्मियों से आवेदन आमंत्रित
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय को अपने सोशल मीडिया सेल के लिए पुलिसकर्मियों की जरूरत है। इसके लिए सभी जिलों से सोशल मीडिया सेल में कार्य करने के इच्छुक पुलिसकर्मियों से आवेदन मांगा गया है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दो पुलिस कमिश्नरों के अलावा सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लित्रकर कहा है कि डीजीपी मुख्यालय में स्थापित सोशल मीडिया सेल में सोशल मीडिया मॉनीटरिंग के लिए इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल की जरूरत है। यह कार्य करने के इच्छुक पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया और कम्प्यूटर पर कार्य करने की जानकारी होना आवश्यक है। इच्छुक पुलिसकर्मियों से 15 अगस्त तक अपना प्रार्थना पत्र देने को कहा गया है। प्रार्थना पत्र में अपनी शैक्षिक योग्यता भी दर्शानी होगी। आवेदन के लिए एक प्रारूप भी जारी किया गया है।