सोती हुई पत्नी की कुल्हाड़ी से की निर्मम हत्या
महोबा (हि. स.)। जिला मुख्यालय के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घरेलू विवाद के चलते पति ने घर की छत पर सोते समय पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी ।
प्राप्त जानकारी अनुसार महोबा जिला मुख्यालय अन्तर्गत श्रीनगर थाने के ज्योरइया गांव में पारिवारिक विवाद में पति ने सोते समय पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर अपर एसपी, सीओ और थानाध्यक्ष ने घटनास्थल की जांच की है।
इसके साथ ही पुलिस द्वारा परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है। मां की मौत के बाद दो जुड़वा बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
जानकारी के अनुसार, ज्योरइया गांव निवासी कमलेश कुमार कुशवाहा मेहनत-मजदूरी का काम करता है। उसकी शादी आठ साल पहले थाना कबरई निवासी अनीता (27) के साथ हुई थी। दम्पति के दो जुड़वा बच्चे रोहित और अंकित हैं। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था जिसकी जानकारी पड़ोसियों ने दी। मृतक पत्नी अनीता के मायके में सोमवार को शादी समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए पति, पत्नी और बच्चे गए थे। मंगलवार को देर शाम परिवार वापस घर लौट आया था । जिसके बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई, इसके बाद सभी लोग छत पर सो गए। बुधवार की सुबह करीब छह बजे पति कमलेश ने सोते समय पत्नी अनीता के गले में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। एक के बाद एक कई प्रहार किए जाने से अनीता की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर अपर एसपी सत्यम, सीओ चरखारी उमेशचंद्र और थानाध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता पहुंचे।
थानाध्यक्ष का कहना है कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद था, जिसके चलते उसने पत्नी की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि छह माह पहले आरोपी के पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। चार माह पहले आरोपी का एक्सीडेंट हुआ था जिससे वह मानसिक बीमार हो गया था ।
महेन्द्र द्विवेदी / आलोक शर्मा/सियाराम