Friday, January 16, 2026
Homeखेलसैफ चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, मालदीव को 3-1 से हराया

सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, मालदीव को 3-1 से हराया

माले (हि.स.)। भारतीय फुटबॉल टीम ने बुधवार को यहां मालदीव को 3-1 से हराकर 2021 सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

भारतीय टीम ने इस मैच में अच्छी शुरूआत की। मैच के 33वें मिनट में मनवीर सिंह ने गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि हाफ टाइम से कुछ सेकेंड पहले ही अली अशफाक ने गोल कर मालदीव को 1-1 की बराबरी दिला दी।

हाफ टाइम के बाद भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने 62वें और 71वें मिनट में दो गोल कर भारत को 3-1 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular