सैनिकों को भेजी जा रही गाय के गोबर से बनी आकर्षक राखियां

अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया को भेंट की गोबर से बनीं आकर्षक राखियां

लखनऊ(हि.स.)। रक्षाबंधन पर इस बार गाय के गोबर से बनी आकर्षक राखियां सैनिकों को भेजी जायेगी। राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने गाय के गोबर से राखियां बनाने का काम शुरू किया है। गाय के गोबर से बनी राखियां सैनिकों को भेंट की जायेगी। इसके लिए संस्था द्वारा गोबर की राखियां बनाई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि सरोजनीनगर में हम देसी गाय के गोबर से राखियां बना रहे हैं। इससे होने वाली आय से गाय की रक्षा के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे। अंकित शुक्ला ने बताया कि ये राखी बाजार में भी उतारी जाएंगी। इन राखियों में तुलसी व ककड़ी समेत अन्य बीज डाले जा रहे हैं, ताकि लोग राखी को इधर-उधर फेंकने के स्थान पर गमले में या घर की बाल्टी में डाल सकते हैं, इससे राखी के अंदर भरे गए बीज ऊग कर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की यादें ताजा करेंगे। अंकित ने अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया को गोबर से बनीं आकर्षक राखियां भेंट की।

बृजनन्दन/राजेश

error: Content is protected !!