सेना दिवस पर भारतीय सेना के जवानों को बॉलीवुड हस्तियों ने खास अंदाज में दी बधाई

पूरे देश में आज यानी 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन पर हर कोई भारतीय सेना के जवानों को बधाई दे रहा है और उन्हें सैल्यूट कर रहा हैं। बॉलीवुड के कई सितारों ने भी भारतीय सेना को सेना दिवस पर सोशल मीडिया के जरिये खास और अलग अंदाज में बधाई दी है।
फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने इस खास मौके पर अपनी फिल्म ‘एलओसी’ की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए भारतीय सेना को सेना दिवस की बधाई दी हैं। संजय दत्त ने फिल्मी की स्टारकास्ट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘भारतीय सेना के साहस और बहादुरी को सलाम। जो बेहद विपरीत परिस्थितियों में भी डटी रही है। हम एंटरटेनर्स के तौर पर स्क्रीन पर आप लोगों के अदम्य साहस को प्रस्तुत करने का प्रयास भर कर सकते हैं।’

अभिनेता अजय देवगन ने भी ट्वीट कर लिखा-‘अजय देवगन ने भी सेना दिवस की भारतीय सेना को बधाई दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘अगर सेना है तो हम हैं, प्रत्येक भारतीय सैनिक को सलाम जिनके बिना भारत का झंडा कभी नहीं हो सकता है, बहादुर, आत्मनिर्भर और बलिदान करने वाला, जब जवान।’

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट कर लिखा-‘ ‘उन लोगों के लिए जो अपने आराम का त्याग करते हैं, जो अपने परिवारों को छोड़ने का दर्द कभी नहीं दिखाते हैं, और जो निस्वार्थ रूप से हमेशा सेवा करते रहते हैं। भारतीय सेना मैं आपको सलाम करता हूं और आपके परिवार जिनके देश के लिए शांत योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है।’ 

अमिताभ बच्चन ने लिखा-’15 जनवरी को सेना दिवस पर .. हमारे बहादुर दिलों को सलाम, हमारी सुरक्षा के लिए उनके बलिदान को हमेशा सम्मानित किया जाएगा …।’

अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा-‘भारतीय सेना के ऑफ़िसर्स एवं तमाम सिपाहियों को #सेनादिवस पर हार्दिक बधाई और शत शत नमन। हमें हमारी सेना पर गर्व है। आप जिस निस्वार्थ भावना से देश की ओर हमारी रक्षा करते हैं उसके लिए आपको कोटि कोटि प्रणाम। जय हो। जय हिन्द!! ‘

अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने लिखा-‘हमारे राष्ट्र की भलाई के लिए हर दिन  अपनी जान जोखिम में डालने वाले नायकों के अदम्य साहस  का सम्मान करती हूँ! हमेशा सम्मान!’ इसके साथ ही रकुलप्रीत ने सैनिकों का सम्मान करते हुए हाथ जोड़े हुए इमोजी भी बनाई है। 

इन सब के अलावा अमीषा पटेल, कृति सेनन आदि मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियों ने देश के जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें सेना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
 

error: Content is protected !!