सेगनपुर मार्ग की खस्ताहाल सड़क को गड्ढा मुक्त करने के काम में आई तेजी
औरैया(हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए गए थे। जिसके तहत प्रदेश में युद्धस्तर पर कार्य जारी था। मगर कुछ स्थानों पर सिर्फ खानापूर्ति ही होती हुई नजर आ रही थी। औरैया जनपद में स्थित सेगनपुर मार्ग की सड़क खस्ताहाल दिखाई दी। खबर प्रकाशित होने के महज 72 घंटे बाद प्रशासन ने मामला संज्ञान में लिया और सड़क के दुरुस्तीकरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी।
बीती 23 नवम्बर को जनपद की “तालाब में तब्दील सड़क पर पानी में अठखेलियां कर रही बतख” खबर शीर्षक का असर तीसरे दिन आज देखने को मिला। जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लेने पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अधीनस्थों को दिए गए निर्देश पर सेगनपुर गांव की गढ्डा युक्त सड़क पर निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों ने राहत महसूस की।
शासन द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए एक निर्धारित समय सीमा तय की गई थी, लेकिन क्षेत्र के सेगनपुर गांव में सड़क तालाब में तब्दील हो गई थी। जिससे करीब बीते छह माह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र के नेशनल हाईवे से भीखेपुर, जुहीखा से यमुना नदी पार कर जनपद जालौन होते हुए मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली यह सड़क पूरी तरह से जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी। सबसे खराब हालत सेगनपुर में थे, जहां से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को निकलना दुश्वर था।इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिसके चलते अधिकारियों ने खबर का संज्ञान लेते हुए शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी है।
सेगनपुर मार्ग काफी लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। कई बार इसकी शिकायत लोगों द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों से की गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई थी। इस समाचार को प्रमुखता से उठाये जाने के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को शीघ्र मार्ग के दुरुस्ती करण किए जाने के निर्देश दिए। जिसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में मार्ग को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है।
सुनील