Thursday, January 15, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडासेंट जेवियर्स स्कूल में ' ग्रेजुएशन डे' का भव्य आयोजन कराया...

सेंट जेवियर्स स्कूल में ‘ ग्रेजुएशन डे’ का भव्य आयोजन कराया गया।

विद्यालय में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपने पापा के साथ डांस की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों ने पूरे साल में क्या-क्या सीखा और कहां-कहां का भ्रमण किया, इसका बहुत ही सुंदर प्रस्तुतीकरण किया। बच्चों के ताइक्वांडो के हैरत अंग्रेज कार्यक्रम ने लोगों को वाह – वाह करने पर मजबूर कर दिया। पूरे साल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया जिसमें अभिनव पटेल, प्रकृति महंत,अनवी पाठक, सनाया यादव, इनाया खान,काव्या श्रीवास्तव, युवराज सिंह,अक्षिता सिंह, खबाब रिजवान एवं अमृता सोनी के नाम प्रमुख है।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक सुजैन दत्ता,प्रधानाचार्य डॉक्टर परविंदर संधू, श्रीमती जीन आनंदम, डॉक्टर घनश्याम गुप्ता एवं डॉ मधुलिका गुप्ता, रेडियो स्टेशन के संरक्षक श्री जानकी शरण द्विवेदी, एवं हमारे शिक्षक शिक्षिकाओं में इंशा नइम, इरम रफीक, साक्षी सिंह, प्रेक्षा वशिष्ठ, गौरव उपाध्याय, प्रशांत सिंह कलहंस तथा वात्सल्य सिंह दर्पण कालिया,रजनी मिश्रा के साथ अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular