Friday, January 16, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडासेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा में कक्षा 12 के परिणाम आते...

सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा में कक्षा 12 के परिणाम आते ही झूम उठे छात्र-छात्राएं –

स्थानीय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा में कक्षा 12 के परिणाम आते ही झूम उठे छात्र-छात्राएं – जिले के टॉपर सेंट जीवियस की दीपशिखा यादव 96.4 अंक प्राप्त कर रही वहीं विद्यालय में टॉप टेन छात्र छात्राओं को बुलाकर सम्मानित किया गया जिसमें स्मृति मिश्रा को 96% अंक प्राप्त हुआ पल्लवी सिंह 95.4% अंक प्राप्त की सागर कौशल को 94 .4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ ,पूजा मौर्या को 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ विद्यालय में छात्र छात्राओं की उपलब्धि को देखते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ परमिंदर संधू, प्रबंधक सुजैन दत्ता सचिव सुमित दत्ता समेत समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व कोऑर्डिनेटर व साथी छात्र छात्राओं ने माला पुरस्कार व मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया l

RELATED ARTICLES

Most Popular