सृष्टि ने बनाई स्केच, तो अमित शाह की नजर पड़ नजर पड़ी
गोंडा : रविवार को गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गोंडा का दौरा किया. उनकी नजर पड़ी तुरंत मांगा सृष्टि की बनाई फोटो इस दौरान उन्होंने गोंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह को सुनने के लिए मैदान में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उसी भीड़ में कक्षा 8 में पढ़ने वाली सृष्टि सोनी नाम की एक छात्रा अमित शाह का स्केच लेकर पहुंची. जब सृष्टि ने ये बताया कि अमित शाह का स्केच उसने खुद से बनाया है. तभी वहां मौजूद लोगों ने सृष्टि द्वारा किए गए चित्रकारी को देखकर खूब सराहा. मीडिया से बात करते हुए सृष्टि ने गृहमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा, वो हमें बहुत अच्छे लगते हैं. उनकी बातों और नीतियों से मैं और मेरे परिवार वाले बहुत प्रभावित हैं. उनसे हमें राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने हमारे जिले में आकर जनता को संबोधित किया है. और 20 मई को मतदान करने की अपील की है. लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक करने पर मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं.