सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब ईडी ने निर्देशक रूमी जाफरी को भेजा समन
सुशांत सिंह राजपूत मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है। वहीं पटना में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को भी जायज बताया है। अब इस केस की सीबीआई जांच होगी। वहीं दूसरी तरफ ईडी की भी जांच जारी है और वो कई लोगों से पूछताछ कर रही है। अब ईडी फिल्म निर्देशक रूमी जाफरी से पूछताछ करेगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिल्मकार रूमी जाफरी को पूछताछ के लिए तलब किया है।रूमी जाफरी सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे। लॉकडाउन के बाद सुशांत इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले थे। फिल्म के लिए सुशांत को 15 करोड़ रुपये तक ऑफर किए गए थे। जाफरी ने कई मौकों पर कहा है कि एक फिल्म के लिए सुशांत व उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ उनकी बात हुई थी। रूको 15 करोड़ रुपये दे दिए गए थे या नहीं। ईडी की ओर से प्रिवेंशन ऑफ मनी मी जाफरी का बयान अहम माना जा रहा है। ईडी यह जानना चाहेगी कि सुशांत लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जाफरी का बयान दर्ज करने के लिए उन्हें तलब किया गया है।ईडी ने अब तक कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं जिनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा, उनकी पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, उनके निजी स्टाफ रितेश मेवाती और दीपेश सावंत, सुशांत की बहन मीतू सिंह, उनके सीए संदीप श्रीधर और रितेश शाह शामिल हैं। बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था।