सुल्तानपुर : पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
सुल्तानपुर। यूपी एसटीएफ और दोस्तपुर थाना की सयुंक्त टीम ने शनिवार की देर रात को पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को जारी किये गए बयान में यह बताया कि वांछित और इनामी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार की देर रात को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की सयुंक्त टीम ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश मित्रसेन मौर्या को सीएल इंटर कॉलेज छित्तेपट्टी के सामने रोड से गिरफ्तार किया गया है। बदमाश हिगुनगौरा थाना कादीपुर का निवासी है। एसटीएफ टीम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए बदमाश को दोस्तपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।