सुलतानपुर (हि.स.)। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से मचा गया है। सूचना पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी है।
जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर लंभुआ के बेदूपारा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह एक युवक का सिर कटा शव मिला है। युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शव की पहचान में लगी है। इसकी सूचना रेलवे के चाबी मैन ने उच्चाधिकारियों को दी है। शव मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
