सुप्रीम कोर्ट ने यूपी की महिला जज की वायरल चिट्ठी पर इलाहाबाद हाई कोर्ट से स्टेटस रिपोर्ट तलब की

नई दिल्ली (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की महिला जज की वायरल चिट्ठी के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से रिपोर्ट तलब की है। सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट के सेकेट्री जनरल को इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन से स्टेटस रिपोर्ट मांगने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर महिला जज द्वारा दी गई सारी शिकायतों की जानकारी मांगी है । सुप्रीम कोर्ट ने शिकायत से निपटने वाली आंतरिक शिकायत समिति के समक्ष कार्यवाही की स्थिति के बारे में पूछा है । सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल होने पर ये कदम उठाया है।

सोशल मीडिया पर वायरल है कि उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तैनात एक महिला सिविल जज ने जिला जज द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जिला जज द्वारा रात में मिलने के लिए दबाव बनाया गया। इस घटना की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

संजय/मुकुंद

error: Content is protected !!