सुप्रीम कोर्ट के बाहर युवती के आत्मदाह के प्रयास मामले में कैंट प्रभारी लाइन हाजिर

वाराणसी (हि.स.)। घोसी से बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित युवती के आत्मदाह के प्रयास मामले में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सख्त रूख अपना लिया है। इस मामले में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर करने के साथ विवेचक को भी निलंबित कर दिया गया है। रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय को कैंट थाने का प्रभार दिया गया है। उधर, पुलिस कमिश्नरेट की कार्यवाही से सांसद के शुभचिंतक और परिजन भी सतर्क हैं।

बताते चलें, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट के पास बीते सोमवार को बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित युवती और उसके साथी ने आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।

बलिया निवासी युवती और बनारस निवासी युवक ने अपने बयान में बताया कि घोसी सांसद ने उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पीड़ित युवती ने कैंट थाना प्रभारी और विवेचक पर गंभीर आरोप लगाया था। घोसी सांसद अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित युवती के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारतेंद्र सिंह की अदालत ने धोखाधड़ी मामले में गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है। दो अगस्त को अदालत ने यह आदेश वाराणसी कमिश्नरेट की कैंट पुलिस की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद दिया था। इससे नाराज युवती ने अपने साथी के साथ सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया।

युवती का आरोप है कि कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक और विवेचक ने बिना साक्ष्य संकलन के ही उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। सांसद अतुल राय के भाई और परिजनों ने नवंबर 2020 में न्यायालय के आदेश पर पीड़िता के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि दो अलग- अलग मामलों में युवती ने अलग जन्मतिथि दर्ज कराई है। जिसका वह अनैतिक लाभ लेना चाहती हैं।

घोसी सांसद अतुल राय के खिलाफ बलिया निवासी पीड़िता ने एक मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। वाराणसी के एक कॉलेज की छात्रा रह चुकी पीड़िता का आरोप है कि अतुल राय तब सासंद नहीं थे, वे सात मार्च 2018 को उसे लंका स्थित अपने फ्लैट में पत्नी से मिलाने के बहाने बुलाया था। वहां पहुंचने पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और अतुल ने इसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। दुष्कर्म का आरोप लगते ही अतुल राय फरार हो गए। इसी दौरान लोकसभा हुआ और घोसी से अतुल राय जीत भी गए। इस मामले में न्यायालय में सरेंडर करने के बाद अतुल राय को जेल में भेज दिया गया। इस समय अतुल राय इसी मामले में प्रयागराज नैनी जेल में बंद हैं।

error: Content is protected !!