‘सुपर तत्काल’ फर्जी एप से बना रहे तत्काल टिकट, जालसाज गिरफ्तार
राज्य डेस्क
मुजफ्फरपुर। लखनऊ से गिरफ्तार जालसाजों की जानकारी के आधार पर आरपीएफ ने मुजफ्फरपुर के गोलाबांध रोड में छापेमारी कर एक टिकट दलाल विद्यानंद गुप्ता को गिरफ्तार किया। वह फोटो स्टेट की दुकान की आड़ में यह जालसाजी कर रहा था। आरपीएफ ने उसके पास से बड़ी संख्या में ई टिकट के साथ लैपटॉप, मॉनिटर व मोबाइल सहित कई चीजें बरामद की हैं।
आरपीएफ के अनुसार, कुछ दिन पहले लखनऊ में एक जालसाज गिरोह को पकड़ा गया था। यह गिरोह सुपर तत्काल नाम के फर्जी एप के माध्यम से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से अवैध तरीके से तत्काल टिकट कटाने का धंधा करता था। लखनऊ में गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ को पता चला कि इस धंधे में देशभर के जालसाज शामिल हैं। इसी क्रम में आरपीएफ को गोलाबांध रोड में दुकान चला रहे शहबाजपुर निवासी विद्यानंद गुप्ता के संबंध में जानकारी मिली। मुजफ्फरपुर आरपीएफ को इसके संबंध में आरपीएफ महानिदेशक कार्यालय से जानकारी दी गई। जानकारी के आधार पर आरपीएफ की टीम ने सोमवार को गोलाबांध रोड स्थित फोटो स्टेट की दुकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहां फर्जी एप के माध्यम से कटाये गए 117 ई टिकट बरामद किये गये। इसके साथ ही आरोपित विद्यानंद का लैपटॉप, मॉनिटर, एक मोबाइल व चार हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए। आरपीएफ के अधिकारी फिलहाल गिरफ्तार दुकानदार से पूछताछ कर रही है। इससे मिली जानकारी के आधार पर आरपीएफ आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण के 1336 नए मामले सामने आए, 20 की मौत