सुन लीजिए सीता अरज हमारी हो बजट जनहितकारी
1- माल का भाड़ा कम करने के लिए डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के अंतर्गत लाकर कीमतों को नियंत्रित किया जाय ।
2- करोना कॉल में प्रभावित छोटे व्यवसायियों व व्यापारियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ।
3- वैट की तरह जीएसटी में भी मल्टीपल टैक्सेशन सिस्टम की व्यवस्था है इसे समाप्त करते हुए सिंगलपॉइंट टैक्स का निर्धारण किया जाए व इनकम टैक्स को साथ में समायोजित किया जाए । 4-जीएसटी की विसंगतियों को सामान्य व्यापारियों की सलाह व सुविधा के अनुसार सरल करते हुए नियोजित किया जाए ।
5- छोटे बाजार को भी व्यावस्थित आकर्षक बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट व सुविधाओं से युक्त किया जाए ।
6- ऑनलाइन कंपनियों पर अंकुश लगाते हुए छोटे छोटे व्यापारियों को मुद्रा लोन के अंतर्गत ट्रेडिंग के लिए लोन प्रदान किया जाए ।
आशा ही नहीं विश्वास रखें माननीया वित्त मंत्री महोदया द्वारा हम सभी की भावनाओं को समझकर एक जनहितकारी बजट पेश किया जायगा, जो जनता के साथ-साथ सभी वर्गों व व्यापारियों का भी हितकारी हो ।
निवेदक:- भूपेन्द्र प्रकाश आर्य
नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गोंडा ।