Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसीमैप-फिक्की फ्लो एवं क्षितिज एजुकेशन एंड रुरल डेव्लपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन के बीच अनुबंध

सीमैप-फिक्की फ्लो एवं क्षितिज एजुकेशन एंड रुरल डेव्लपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन के बीच अनुबंध

लखनऊ (हि.स.)। सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप), फिक्की फ्लो एवं क्षितिज एजुकेशन एंड रुरल डेव्लपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन (सुल्तानपुर) के बीच शुक्रवार को एक अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए। सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, फिक्की फलो, लखनऊ की अध्यक्ष पूजा गर्ग एवं क्षितिज एजुकेशन एंड रुरल डेव्लपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन की निदेशक प्रतिभा सिंह ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। 

सीएसआईआर-सीमैप, फिक्की फ्लो एवं क्षितिज एजुकेशन एंड रुरल डेव्लपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन मिल कर सुल्तानपुर जिले की महिलाओं को औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती, प्राथमिक प्रसंस्करण आदि पर प्रशिक्षण देकर सीएसआईआर-सीमैप एरोमा मिशन के तहत उपयुक्त सुगंधित फसलों का एक क्लस्टर बनाएंगे। जिसमें फिक्की फ़्लो एवं क्षितिज संस्था स्थानीय सहयोग करेगी। 
सीएसआईआर-सीमैप समय-समय पर अगले दो वर्षों तक महिला किसानों को विभिन्न सुगंधित फसलों के क्लस्टर विससित करेगा, वो गांव जो फिक्की फ्लो ने गोद लिए हैं। इसके साथ-साथ महिलाओं को फूलों से अगरबत्ती बनाने पर प्रशिक्षित कर एक महिला समूह को अगरबत्ती तथा सीएसआईआर-सीमैप द्वारा विकसित अन्य हर्बल उत्पाद बनाने पर भी कार्य करेगा। इन सभी कार्यों को फिक्की फ्लो द्वारा सहयोग किया जाएगा। 
इस मौके पर फिक्की फ्लो की वाइस चेयरपर्सन अरुषि टंडन, सीमैप के वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार, डॉ. आरके श्रीवास्तव एवं डॉ. राम सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular