सीतापुर में लव जिहाद का पहला मुकदमा दर्ज
सीतापु,(हि.स.)। जनपद में लव जिहाद के मामले में शुक्रवार को पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। तम्बौर में एक दूसरे समुदाय के युवक ने किशोरी का अपहरण किया था। किशोरी के परिजनों ने युवक पर लव जिहाद का गंभीर आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने धारा 366 के तहत केस दर्ज कर चार आरोपितों को पहले ही हिरासत में ले लिया था। किशोरी को भगाने में साथ देने वाले युवक के बहनोई और भाई को जेल भेजा गया है।
ग्राम माखूबेहड़ निवासी ने थाना में तहरीर दी थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को 23 नवम्बर की रात गांव का रहने वाला जिबराईल ने परिवार के सहयोग से बहला-फुसला कर भगा कर ले गया। घरवालों ने आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री का धर्म परिवर्तन भी करा सकते हैं। अपहरणकर्ताओं ने पुत्री को लव जिहाद का शिकार बनाया है। किशोरी को भगाने में जिबराईल उसका भाई इजराईल, मोइनुद्दीन, रफीक पुत्र दूबर, शमशाद पुत्र घसीटे, इजराईल की पत्नी और उसकी मां ने पूरा सहयोग किया है।
पुलिस ने परिवार की तहरीर के आधार पर उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन परिषेध अधिनियम की धारा बढ़ा दी है।
थानाध्यक्ष तम्बौर अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि किशोरी को भगाने में सहयोग करने वाले जिबराईल के बहनोई उस्मान और भाई इजराईल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही साथ किशोरी की बरामदगी और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सात टीमें बनाई गईं हैं। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा एवं शेष अभियुक्त जेल भेजे जाएंगे