लखनऊ(हि. स.)। सीतापुर में गत दिनों हुई दुष्कर्म और हत्या की घटना में मृत लड़की का परिवार गुरुवार को आवाज फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित पत्रकार वार्ता में पहुंचा। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात बेकाबू हैं । बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं सुनने में आती हैं।
जरूरी नहीं कि हर स्थान पर पुलिस की गलती हो, कई जगहों पर पुलिस की गलती होती है, लेकिन कोई न्याय दिलाने निकलेगा तो जरूर न्याय मिलेगा।
आवाज फाउंडेशन से जुड़ी सुषमा ने कहा कि पुलिस की भूमिका सीतापुर मामले में दोहरी है। पुलिस कुछ कहती रही और थाने में शव पड़ा रहा। बेटी की आबरू पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। मैंने महाराष्ट्र में बेटियों की लड़ाई लड़ी है और अब मैं उत्तर प्रदेश में बेटियों की लड़ाई लड़ने आई हूं।
पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है, उनके परिवार के लोग भी उनके पास बैठे हैं। वह बता रहे हैं कि पुलिस ने गलत लोगों को पकड़ा है। वहीं अपराध करने वाले लोग अभी भी पकड़ के बाहर है।
सीतापुर में रेप और मर्डर मामले में मृत लड़की के पिता ने कहा कि मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ। उनके केस में आवाज फाउंडेशन ने भी पिटीशन दायर किया है। फाउंडेशन ने उनके लिए आवाज उठाई है।
प्रदेश में कई जगहों पर बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, जहां पर परिवारों को न्याय नहीं मिल रहा है। पुलिस कार्रवाई करते हुए नहीं दिखती है।
