सीएम योगी ने किया मां पाटेश्वरी का दर्शन, लखनऊ रवाना
बलरामपुर (हि.स.)। दो दिवसीय दौरे पर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह मां पाटेश्वरी का पूजन कर लखनऊ रवाना हो गए।मंगलवार की सुबह सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी का दर्शन पूजन किया। पूजन उपरांत मंदिर में बने गौशाला का निरीक्षण किया। सुबह 08:30 शक्ति पीठ से लखनऊ के लिए रवाना हुए।सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को शक्तिपीठ पर आए थे इस दौरान शक्तिपीठ पर जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों की जानकारी ली।