सीएम योगी ओलंपिक खिलाड़ियों का करेंगे सम्मान
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता रवि दहिया, मीराबाई चानू समेत सभी पदक विजेताओं को मुख्यमंत्री आदित्य नाथ 19 अगस्त को सम्मानित करेंगे। इनके अलावा चौथे स्थान पर रही गोल्फर अदिति अशोक एवं महिला हाकी टीम को भी सम्मानित किया जाएगा। इकाना स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में खिलाड़ियों करीब 45 को पचास करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि पुरस्कार में दी जाएगी। देश के इतिहास में पहला मौका होगा जब कोई राज्य खिलाड़ियों को इतनी बड़ी रकम पुरस्कार में देगा।
अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख खेल सचिव कल्पना अवस्थी ने अधिकारियों के साथ इकाना स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी के निर्देश दिए। यह कार्यक्रम खेल विभाग एवं गृह विभाग संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं। कार्यक्रम को भव्य बनानेके लिए 75 अन्य खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।
नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये
प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और पहलवान रवि दहिया को 1.5 करोड़ रुपये, कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु, पहलवान बजरंग पुनिया को एक-एक करोड़ रुपये पुरस्कार में दिए जाएंगे। हाकी में कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष टीम के 19 सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रुपये और अन्य सहयोगी स्टाफ को 10-10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। हाकी टीम में शामिल वाराणसी के ललित कुमार उपाध्याय को 25 लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।
हिला हाकी टीम और गोल्फर अदिति भी होंगी पुरस्कृत
टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक पहुंची भारतीय महिला हाकी टीम के हर सदस्य को 50-50 लाख रुपये, मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को 10-10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। टीम में शामिल मेरठ की वन्दना कटारिया को 25 लाख रुपये का अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाएगा। कुश्ती में चौथे स्थान पर रहे पहलवान दीपक पुनिया और चौथे स्थान पर रही गोल्फर अदिति अशोक को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
राज्य के ये खिलाड़ी भी होंगे पुरस्कृत
इनके अलावा टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले राज्य के अन्य खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। पहले ओलंपिक में हिस्सा लेने पर राज्य के खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये का पुरस्कार मिलता था। अब इसमें 15 लाख रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। राज्य की तरफ से डिस्कस थ्रोअर सीमा पुनिया, जैवलिन थ्रोअर अनुरानी, निशानेबाज सौरभ चौधरी एवं पैदल चाल एथलीट प्रियंका गोस्वामी (सभी मेरठ), मुक्केबाज सतीश कुमार, नौकायन खिलाड़ी अरविन्द सिंह एवं निशानेबाज मेराज अहमद (सभी बुलन्दशहर) को पुरस्कृत किया जाएगा।