सिलेंडर विस्फोट में चार बच्चों समेत सात की मौत
पटाखों से फैली आग बनी काल, एक परिवार पर टूटी आफत
राज्य डेस्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार देर रात एक घर में गैस सिलेंडर फटने से दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। पाथर प्रतिमा ब्लॉक के धोलाघाट गांव में हुए इस भीषण विस्फोट ने सात जिंदगियों को लील लिया, जिसमें चार मासूम बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। सुंदरबन पुलिस जिले के एसपी कोटेश्वर राव ने बताया कि मरने वाले सभी एक ही परिवार के हो सकते हैं। इस त्रासदी ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया।
हादसा रात करीब नौ बजे हुआ, जब घर में रखे दो गैस सिलेंडरों में से एक में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज चल रहा है। पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है। एसपी राव के मुताबिक, शुरुआती जांच में शक है कि घर में रखे पटाखों में आग लगने से यह हादसा हुआ। आग ने तेजी से सिलेंडर को अपनी चपेट में लिया, जिसके बाद विस्फोट ने सब कुछ तबाह कर दिया। स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल है। बचाव कार्य पूरा हो चुका है और स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और हादसे की गहराई से जांच शुरू कर दी है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने संकेत दिया कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या घर में पटाखे बनाने का काम चल रहा था। इस हादसे ने एक बार फिर गैस सिलेंडर की सुरक्षा और अवैध पटाखा निर्माण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
यह भी पढें : UP : पत्नी ने बांके से काटा सुहाग, खून से सनी दीवारें
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com