cropped photo

सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के आईवीएफ उपचार पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाए सवाल

 

नई दिल्ली (हि.स.)। सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के आईवीएफ उपचार पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय द्वारा लिखे गए पत्र में आईवीएफ के कानून का हवाला देकर कहा गया है कि एसिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नॉलजी(रेगुलेशन) एक्ट 2021 के तहत इसके लिए निर्धारित की गई उम्र 21-50 साल है। जबकि खबरों के अनुसार चरण कौर की उम्र 58 साल में आईवीएफ के माध्यम से बेटे को जन्म दिया है। पत्र में कहा गया है कि पंजाब सरकार इस पर अपना जवाब मंत्रालय को भेजें।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 मार्च को लिखे पत्र में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्रालय से इस मामले में की गई कार्रवाई पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

पिछले महीने सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बच्चे के साथ फोटो शेयर की। साथ ही उन्होंने लिखा कि शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमें दिया। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

विजयलक्ष्मी/अनूप

error: Content is protected !!