सितम्बर तक हर हाल में पूर्ण हो जाएं निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र

जिला पोषण समिति की बैठक में डीएम डा. नितिन बंसल का निर्देश

संवाददाता

गोण्डा। आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था आरईएस अभियान चलाकर सितम्बर माह के अन्त तक हर हाल में निर्माणाधीन कार्य पूरा कराए। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी व सभी खण्ड विकास अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की प्रगति से रोजाना उन्हें अवगत कराएं। यह निर्देश जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक में दिए हैं। समीक्षा बैठक में ज्ञात हुआ कि वित्तीय वर्ष 2019-2020 के 157 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा तथा वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 के 23 आंगनबाड़ी केन्द्र कार्यदाई संस्था आरईएस से द्वारा बनाए जा रहे हैं, जो कि अभी निर्माणाधीन हैं। आरईएस द्वारा अभी तक निर्माण कार्य पूर्ण न कराने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने 15 सितम्बर तक की मोहलत दी है तथा ग्राम पंचायतों द्वारा बनवाए जा रहे 157 केन्द्रों का निर्माण कार्य 30 सितम्बर तक हर हाल में पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए हैं।
समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लागू किए गए लॉक डाउन में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियों व सुपोषण मेलों का आयोजन, हॉट कुक्ड का संचालन नहीं हो पा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द चल रहे हैं जिसके कारण आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण कर वजन, वीएचएसएनडी तथा टेक होम राशन का वितरण घर-घर जाकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया लॉकडाउन के बावजूद 67.50 प्रतिशत होम विजिट, ग्रोथ मानीटरिंग 27.72 प्रतिशत, वीएचएसएनडी 397 तथा टेक होम राशन 42.198 प्रतिशत प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु 46 राजस्व गांवों का चयन कर 23 जनपद स्तरीय अधिकारियों को गांवों का आवंटन किया गया है। जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को स्थिति सुधारने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, सीएममओ डा. मधु गैरोला, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, पीडी सेवाराम चौधरी, डीडीओ रजत यादव, जिला पूर्ति अधिकारी वीके महान, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह, डिप्टी आरएमओ लाल बहादुर गुप्ता, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी व सीडीपीओ एवं एक्सईएन आरईएस उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!