सिडनी टेस्ट : तीसरे दिन लंच तक भारत ने 180 रन पर खोए 4 विकेट

सिडन (हि. स.)। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक 04 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 42 और रिषभ पंत 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और कप्तान अजिंक्या रहाणे 22 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरे दिन वह 5 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे थे। तीसरे दिन हनुमा विहारी के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा जब 4 रन के स्कोर पर वह रन आउट होकर वापस लौटे। इसके बाद पंत और पुजारा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। 
इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 96 रन पर दो विकेट खोए थे। उपकप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। रोहित शर्मा 26 और शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने दो और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन 131 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा मार्नस लाबुशाने ने 91 और विल पुकोवस्की ने 62 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार, जसप्रीत बुमराह व नवदीप सैनी ने दो-दो व मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लि

error: Content is protected !!