सिख ऑफ अमेरिका संस्था ने की भारत के राजदूत संधू के साथ धक्का-मुक्की की निंदा
वाशिंगटन (हि.स.)। अमेरिका की प्रमुख सिख संस्था ‘सिख ऑफ अमेरिका’ ने भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू के साथ न्यूयॉर्क के गुरुद्वारे में धक्का-मुक्की किए जाने की निंदा की है। संस्था ने गुरुद्वारा प्रबंधन से इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
‘सिख ऑफ अमेरिका’ के संस्थापक जसदीप सिंह जस्सी और अध्यक्ष कंवलजीत सिंह सोनी ने सोमवार को यहां जारी संयुक्त बयान में कहा कि गुरुद्वारा पूजा स्थल होते हैं। लोगों को यहां आकर व्यक्तिगत राजनीतिक विचारों को दूर रखना चाहिए। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधन को इन उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे न्यूयॉर्क में शांतिप्रिय सिख समुदाय बिना किसी डर या दबाव के कभी भी गुरुद्वारों में आ-जा सकें।
उन्होंने कहा, ‘राजदूत संधू गुरुद्वारा साहिब में अरदास करने गए थे और वहां के प्रबंधन ने उन्हें सिरोपा साहिब से सम्मानित किया। उसके बाद कुछ उपद्रवियों ने उनका अनादर करने की कोशिश की और गुरुद्वारा साहिब की शांति एवं पवित्रता को भंग किया।
मुकुंद