Thursday, January 15, 2026
Homeराष्ट्रीयसिंघु बॉर्डर पर पथराव, पांच पुलिसकर्मी घायल

सिंघु बॉर्डर पर पथराव, पांच पुलिसकर्मी घायल

अश्वनी शर्मा
नई दिल्ली (हि.स.)। कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों को हटाने की मांग को लेकर 250 से ज्यादा स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई नारेबाजी के बाद पथराव शुरू हो गया। उक्त हंगामे में अलीपुर थाने के एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। अलीपुर थाने के एसएचओ प्रदीप पालीवाल के हाथ पर तलवार से हमला किया गया है। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग किया। 
दोपहर करीब 1.30 बजे 250 से अधिक लोगों का एक जत्था सिंघु बॉर्डर के धरनास्थल पर नारेबाजी और हंगामा करते हुए पहुंचा। वे लोग किसानों से जल्द सिंघु बॉर्डर को खाली कराने की मांग कर रहे थे। इसी बीच लोगों के विरोध करने पर हरियाणा की सीमा की तरफ बैठे लोग भी विरोध में आ गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। 
पांच लेयर का सुरक्षा घेरा
पुलिस सूत्रों की मानें तो सुरक्षा को देखत हुए पुलिस ने सिंघु बार्डर पर धरनास्थल से दिल्ली की सीमा में करीब तीन किलोमीटर तक के दायरे में पांच लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया गया था। प्रत्येक लेयर में अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी। प्रत्येक लेयर में इनकी संख्या करीब 200 से 250 के बीच है। सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular