सोनीपत (हि.स.)। सिंघु बॉर्डर पर रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग का मामला सामने आया है, इससे माहौल गर्मा गया। पुलिस मौके पर जांच में जुटी है।
किसानों ने बताया कि रविवार देर रात चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी में सवार होकर कुछ अज्ञात बदमाश टीडीआई सिटी के नजदीक लंगर चखने के बहाने पहुंचे और मौके पर फायरिंग कर फरार हो गए। कुंडली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।
किसान आंदोलन में शामिल किसानों की मानें तो चंडीगढ़ की नंबर वाली ऑडी गाड़ी में सवार होकर अज्ञात बदमाश आए थे। लंगर चखने के बहाने पहुंचे मौके पर बदमाशों ने थोड़ी-थोड़ी दूरी पर तीन अलग-अलग जगहों पर हवाई फायर। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन किसान आंदोलन में हवाई फायर होना अपने आप में बड़ी बात है। घटनास्थल पर गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं।
कुंडली एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि दोनों सीआईडी पहुंचकर जांच कर रही है। टीम गठित कर कार्रवाही शुरू कर दी गई है।
