सिंगापुर ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंची साइना नेहवाल

सिंगापुर (हि.स.)। भारत की अनुभवी बैटमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सिंगापुर ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। साइना ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में चीन की ही बिंगजियाओ को हराया।

साइना ने बिंगजियाओ को 21-19, 11-21, 21-17 से हराया। साइना ने अच्छी शुरुआत की और अपना पहला गेम जीता। लेकिन बिंगजियो ने दूसरे गेम में उन्हें बड़े अंतर से हराकर वापसी की। तीसरे गेम में साइना ने वापसी की और अंतिम आठ में प्रवेश किया।

साइना ने इससे पहले अपने पहले मुकाबले में हमवतन मालविका बंसोड़ को 21-18, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। यह मुकाबला 34 मिनट तक चला।

अर्जुन एमआर और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने गोह से फी और नूर इज़ुद्दीन की मलेशियाई जोड़ी को 18-21, 24-22, 21-18 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे और पांच मिनट तक चला।

इससे पहले गुरुवार को भारतीय ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वियतनाम की गुयेन थ्यू लिन्ह को हराकर मौजूदा सिंगापुर ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

सुनील

error: Content is protected !!