सार्वजनिक स्थल पर ताजिया रखने पर पाबंदी, जुलूस भी नहीं निकलेगा

मनोज तिवारी

अयोध्या। जनपद में मोहर्रम पर सार्वजनिक स्थलों पर रखे जाने वाली ताजिया इस बार कोरोना महामारी के कारण नहीं रखा जा सकेगा और नहीं कोई धार्मिक जुलूस निकाला जा सकेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर प्रशासन के निर्णय से अवगत करा दिया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोऱोना महामारी उफान पर है। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का असर धार्मिक पर्वों पर भी पड़ना स्वाभाविक है। राम नगरी अयोध्या में रामनवमी, सावन झूला मेला, कृष्ण जन्माष्टमी पर भी रोक लगा दिया गया था। इसके बाद अब मोहर्रम पर भी रोक लगाए जाने के साथ नई गाइड लाइन जारी की गई है। जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर नई गाइड लाइन को लेकर निर्णय लिया है। इसके मुताबिक, जनपद में किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया न रखे जाने के साथ ही निजी स्थलों पर भी एक फुट का बना ताजिया ही रखा जा सकेगा। इसके साथ ही ताजिया को लेकर कर्बला तक निकलने वाली जुलूस पर भी रोक लगाते हुए निजी साधनों से पांच व्यक्तियों के साथ ताजिया को कर्बला तक ले जाने की अनुमति दी गई है। वही इस दौरान बजने वाले ढोलक, तासे या बाजे भी नहीं बजाए जाएंगे। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के मुताबिक, 21 अगस्त से प्रारंभ होने वाले मोहर्रम पर्व को सकुशल कराए जाने के लिए जारी गाइड लाइन के मुताबिक ही अनुमति दी गई है। इसके साथ ही कोविड-19 को ध्यान रखते हुए ताजिया स्थल के पास सैनिटाइजेशन कराए जाने व समितियों के द्वारा किसी भी धार्मिक आयोजन को ना करने का आदेश दिया गया है। वही किसी भी स्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए भी सभी धर्म गुरुओं से अपील की गई है।

error: Content is protected !!