सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगी ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन
कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक में आयुक्त ने दिया निर्देश
संवाददाता
बलरामपुर। मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने सार्वजनिक स्थलों पर ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगवाने का निर्देश दिया है। वह कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा के लिए एक दिवसीय भ्रमण पर शुक्रवार को बलरामपुर पहुंचे थे। यहां पहुंचकर आयुक्त ने कोविड-19 एल-वन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्हांने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भर्ती मरीजों को अच्छी सुविधाएं प्रदान किए जाने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एल-1 हॉस्पिटल में सीसीटीवी कैमरा व साउंड स्पीकर लगाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने एल-1 हॉस्पिटल में कार्यरत समस्त चिकित्सकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किए जाने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 हॉस्पिटल के बाहर नियमित रूप से साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। इसके उपरांत वह संयुक्त चिकित्सालय में निर्माणाधीन कोविड-19 लेबल टू फैसिलिटी का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एल-2 फैसिलिटी जनपद में प्रारंभ कर दिया गया है। किन्तु अभी कोई मरीज एल-2 फैसिलिटी में भर्ती नहीं किया गया है।
मंडलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 रोकथाम एवं बचाव, बाढ़ राहत व बचाव कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक कुल पॉजिटिव केसों की संख्या-918 है, जिसमें से 601 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद में अब तक 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हो चुकी है। जनपद में कुल सक्रिय कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 302 है। जनपद में अब तक 53,314 व्यक्तियों की करोना जांच की जा चुकी है। मंडला आयुक्त द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को होम आइसोलेशन मे रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर द्वारा नियमित हाल-चाल लेने का निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का हफ्ते में तीन बार डॉक्टर टीम द्वारा होम विजिट किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने नगर पालिका व नगर पंचायत में प्रमुख स्थानों पर हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाए जाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए स्वयंसेवी संस्था की मदद लिए जाने का निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हॉस्पिटल में प्रयुक्त किए जाने वाले पीपीई किट का निस्तारण खुले में न किये जाने का निर्देश दिया गया।
बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा बाढ़ खंड के अधिकारियों को संवेदनशील कटान स्थलों का सतर्कता के साथ नियमित निगरानी किए जाने का निर्देश दिया गया। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिल्ली में पकड़े गए उतरौला निवासी आतंकी के संबंध में कार्यवाही की जानकारी ली गई। मंडलायुक्त ने अपर पुलिस अधीक्षक को विदेशों से आने वाले लोगों की थानेवार सूची बनाए जाने व खुफिया तंत्र द्वारा नजर रखे जाने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त द्वारा जनपद के चिन्हित गैंगस्टर पर संपत्ति कुर्क किए जाने की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, एसडीएम सदर नागेंद्र नाथ यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर उपस्थित रहे।