Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसायरन बजाना पड़ा भारी,39 वाहनों का हुआ चालान,वसूला डेढ़ लाख का जुर्माना

सायरन बजाना पड़ा भारी,39 वाहनों का हुआ चालान,वसूला डेढ़ लाख का जुर्माना

गाजियाबाद(हि. स.)। टशन दिखाने के लिए साइरन बजाना फैशन बनता जा रहा है, लेकिन यातायात पुलिस ने इस करने वाले वाहन चालकों की जमकर खबर ली तथा धड़ाधड़ उनके चालान काटे। इसी कड़ी में सोमवार को 39 वाहनों को सीज किया गया है और वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि हूटर सायरन का प्रयोग ज्यादातर युवा वर्ग कर रहा है ,उन्हें नहीं मालूम कि इस प्रकार के सायरन का प्रयोग केवल पुलिस या प्रशासन कर सकता है ,लेकिन युवा टशन दिखाने के लिए इस प्रकार के हूटर और सायरन का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में बिना हेलमेट के 229 वाहनों का चालान किया गया है जबकि बिना सीट बेल्ट के कुल 94 वाहनों का चालान किया गया है। दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने पर 22 वाहन चालान के दायरे में आए हैं।

काली फिल्म का प्रयोग करने में अब लोग दूरी बनाने लगे हैं और इस प्रकार के नियमों के उल्लंघन में भी कमी आई है ।आज केवल 6 वाहनों के ही इस सिलसिले में चालान किए गए हैं। शहर में दौड़ रहे बिना परमिट के 8 वाहनों का भी चालान किया गया है ।उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1040 वाहनों का चालान किया गया है और उनसे 1लाख 60 हजार 500 का शमन शुल्क भी वसूल किया गया है। उत्तर प्रदेश की सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले दिल्ली के 13 ऑटो को भी सीज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular