साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने में पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
संवाददाता
बहराइच। जिले के थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी करने के आरोप में पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शकील खान को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर के फतेहपुरा निवासी व बजरंग दल के नगर संयोजक नितिन गुप्त ने शिकायत की थी कि पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शकील खान ने फेसबुक पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट किया है। मैसेज में देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसकी खबर लगते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। लोग घटना की शिकायत करने नगर कोतवाली पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने नितिन की तहरीर पर शकील खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल रमेश कुमार ने बताया कि आरोपित पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।